इस खास मौके पर शाहरुख खान ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है। फिल्म जीरो के बाद अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, मैंने अभी तक कुछ तय नहीं किया है कि मैं आगे क्या करूंगा। फिलहाल मुझे लगा रहा है कि मैं कुछ महीनों की छुट्टी लूंगा और कोशिश करूंगा। इसके बाद तय करूंगा की मुझे करना क्या है।
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में शाहरुख खान ने एक बौने शख्स के किरदार निभाया था। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अहम भूमिका में नजर आईं थीं। शाहरुख खान यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। जिसके बाद शाहरुख किसी भी प्रोजेक्ट को साइन करने में जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं।