shahrukh khan viral video: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर सुर्खियों में हैं। शाहरुख ने इस फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। इसी बीच होने गुरुवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
हालांकि शाहरुख खान हमेशा की तरह बेहद कूल नजर आए। वह एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए धैर्यपूर्वक इंतजार करते हुए दिखे। किंग खान के इस अंदाज में फैंस का दिल जीत लिया है। शाहरुख का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में शाहरञख खना ब्लैक लकर की ड्रेस में अपनी कार से उतरकर एयरपोर्ट के अंदर जाते दिख रहे हैं। जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तो वह अपने दस्तावेज दिखाते हुए बड़ी सी मुस्कान के साथ दिखे। फैंस अभिनेता के विनम्र स्वभाव की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है।