शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी तीनों को पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान दशकों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर में कई अवॉर्ड जीते और अब पहली बार सबसे बड़े सम्मान नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित हुए हैं।
नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने की खुशी में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने निर्देशकों, टीम और परिवार का आभार व्यक्त किया हैं। वीडियो में शाहरुख कहते हैं, नमस्कार और आदाब, मुझे ये बताने की जरूरत नहीं है कि मैं कितना प्राउड फील कर रहा हूं। नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होना एक ऐसा पल है, जिसे मैं जिंदगीभर नहीं भूल पाऊंगा।
उन्होंने कहा, जूरी, चेयरमैन, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के लायक समझा। मैं अपने डायरेक्टर्स और राइटर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, खासकर 2023 के लिए। शुक्रिया राजू सर (राजकुमार हिरानी), शुक्रिया सिड (सिद्धार्थ आनंद) और खासकर एटली सर और उनकी टीम को शुक्रिया, जिन्होंने जवान में मुझे काम करने का मौका दिया। सभी ने मुझपर भरोसा किया कि मैं बढ़िया काम करके दिखाऊंगा। एटली सर ये बिल्कुल वैसा है जैसे आप कहते हैं- मास।
वीडियो के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा, 'मुझे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद। इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद। मुझ पर बरस रहे प्यार से बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।'