शमा सिकंदर का सिज़्लिंग हॉट फोटो

शमा सिकंदर कुछ वक़्त तक परदे से गायब हो गई थीं। इसके बाद उन्हें डिजीटल प्लेटफॉर्म पर एक वेब-सीरिज़ में देखा गया जिसमें उनका हॉट अवतार उनके फैंस के लिए सौगात था। हालांकि ब्रेक के वक़्त भी वे सोशल साइट्स पर एक्टिव रहने से नहीं चूकतीं। 
 
सोशल साइट इंस्टाग्राम पर उनके करीब 4.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनका सिज़्लिंग अवतार सभी को अपनी तरफ खींचता है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैंस दीवाने हो चले हैं। 
 
हालांकि शमा ने पुरानी लेकिन अपनी एक सिज़्लिंग फोटो शेयर की है। इस थ्रोबैक पिक्चर में उन्होंने कैप्शन लिखा टैंस फीका पड़ जाएगा लेकिन यादें हमेशा रहेंगी। #Australia #Melbourne #BeachLove #Throwback #Memories #Vacation #TravelDiaries। इस शानदार पिक्चर में वे ऑस्ट्रेलिया के एक बीच पर बिकिनी पहन धूप का मज़ा ले रही हैं। 
 
शमा की यह तस्वीर उनके फॉलोअर्स और बढ़ा देगी। तस्वीर में उनके साथ बैकग्राउंड भी बेहतरीन लग रहा है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी