मुंबई की बारिश को इस तरह एंजॉय कर रहीं शहनाज गिल, शेयर की तस्वीर
रविवार, 5 जुलाई 2020 (15:24 IST)
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल मुंबई की बारिश को लेकर बेहद उत्साहित हैं। बारिश के लिए उनका प्यार सोशल मीडिया पर साफ देखा जा सकता है। शहनाज ना सिर्फ बारिश एंजॉय करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं बल्कि बारिश का जिक्र करते हुए फैंस को सीख भी दे रही हैं।
हाल ही में शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की है। इसमें उन्होंने लिखा, 'मैं मुंबई का खूबसूरत मानसून एन्जॉय कर रही हूं। उम्मीद है आप भी कर रहे होंगे।'
When life gives you rainy days, wear cute boots and jump in the puddles.
वहीं बारिश को लेकर शहनाज ने ट्वीट किया, 'जब जिंदगी आपको बारिश दे तो अपने क्यूट बूट्स पहनो और पडल में कूद पड़ो।'
बता दें कि शहनाज पंजाब की कैटरीना के नाम से मशहूर हैं। बिग बॉस में नजर आने के बाद से शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है। बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती और जोड़ी फैंस की फेवरेट थी। शो के बाद दोनों ने भुला दूंगा नाम के म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया।