काजोल ने अब तक क्यों नहीं देखी 'शिवाय'?

क्या आप यकीन करेंगे कि 'शिवाय' फिल्म अब तक काजोल ने नहीं देखी है जबकि यह फिल्म उनके पति अजय देवगन ने ही बनाई है। 
हाल ही में शिवाय के बारे में काजोल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने यह फिल्म नहीं देखी है। फिर पूछा गया, क्यों? तो काजोल ने कहा कि ये अजय से पूछिए कि उन्होंने मुझे फिल्म क्यों नहीं दिखाई, जबकि यह फिल्म देखने के लिए मैं बेताब हूं। 
 
अजय ने यह फिल्म काजोल को अब तक इसलिए नहीं दिखाई है क्योंकि फिल्म का फाइनल प्रिंट तैयार नहीं हुआ। जैसे ही तैयार होगा वे काजोल को ही सबसे पहले दिखाएंगे। 
 
दिवाली पर प्रदर्शित होने वाली 'शिवाय' अजय के करियर की सबसे महंगी फिल्म है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें