बाहुबली फिल्म पर पैसा शोबू यरलगड्डा ने लगाया है जो कि बहुत हिम्मत का काम है। फिल्म बनाने की जब योजना बनी थी तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि बाहुबली ऐतिहासिक सफलता हासिल करेगी, लेकिन शोबू को एसएस राजामौली पर यकीन था।
बाहुबली सीरिज की फिल्म आगे बनेगी या नहीं, इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन फिल्म के निर्माता शोबू टीवी सीरिज बनाने वाले हैं। इसमें बाहुबली से जुड़ी कहानियों को दिखाया जाएगा।