टीवी पर देखने को मिलेगी बाहुबली की कहानियां

बाहुबली फिल्म पर पैसा शोबू यरलगड्डा ने लगाया है जो कि बहुत हिम्मत का काम है। फिल्म बनाने की जब योजना बनी थी तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि बाहुबली ऐतिहासिक सफलता हासिल करेगी, लेकिन शोबू को एसएस राजामौली पर यकीन था। 
 
पहले 120 करोड़ रुपये दो फिल्म बनाने का फैसला लिया गया था, लेकिन बजट बढ़ता ही गया और 450 करोड़ रुपये में दो फिल्में बनीं। 
 
बाहुबली सीरिज की फिल्म आगे बनेगी या नहीं, इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन फिल्म के निर्माता शोबू टीवी सीरिज बनाने वाले हैं। इसमें बाहुबली से जुड़ी कहानियों को दिखाया जाएगा। 
 
शोबू टीवी सीरिज को भी भव्य पैमाने पर बनाएंगे। उनका कहना है कि बाहुबली से जुड़ी कई कहानियों का मजा दर्शक छोटे परदे पर ले सकेंगे। 
 
इस धारावाहिक की शूटिंग अगले पांच महीनों में शुरू हो जाएगी और इसका प्रसारण 2018 में शुरू होगा। कलाकारों का चयन शुरू होने वाला है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें