शोरूम ने लेम्बोर्गिनी के साथ श्रद्धा की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, कोई अजीब तरीका नहीं, श्रद्धा कपूर ने अभी एक ह्यूराकन टेक्निका खरीदी है! भले ही वे बॉलीवुड की सबसे बड़े कलाकार नहीं रहीं लेकिन श्रद्धा कपूर उन कलाकारों में से एक हैं जो सबसे अलग दिखती हैं और अब उसे इस रोसो एंटेरोस लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका को पिक अप करते देखना उन्हें इंफिनिटली कूल कर देगा।
बता दे कि श्रद्धा कपूर के पास दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। इसमें ऑडी क्यू7, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये, दो करोड़ की कीमत की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और एक करोड़ से ज्यादा की कीमत की मर्सिडीज बेंज जीएलई शामिल है।