इन दिनों बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग में भी हाथ आजमा रही हैं। हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने 'माना के हम यार नहीं' के जरिये अपने गायन की शुरुआत की है। इससे तुलना शुरू हो गई है कि परिणीति, आलिया और श्रद्धा में से कौन अच्छी गायिका है?