आलिया-परिणीति से श्रद्धा कपूर आगे

इन दिनों बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग में भी हाथ आजमा रही हैं। हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने 'माना के हम यार नहीं' के जरिये अपने गायन की शुरुआत की है। इससे तुलना शुरू हो गई है कि परिणीति, आलिया और श्रद्धा में से कौन अच्छी गायिका है? 
 
श्रद्धा ने तो गाना 'एक विलेन' से शुरू कर दिया था। 'गलियां' का अनप्लग्ड वर्जन काफी पसंद किया गया था और आज भी सुना जाता है। इसमें श्रद्धा की ही आवाज है। दूसरी ओर आलिया भट्ट ने 'हाइवे' के लिए गया था। आलिया का 'मैं तेनु समझावां' का अनप्लग्ड वर्जन भी बहुत अच्‍छा था। 
 
गायकी के मामले में श्रद्धा अपनी समकालीन अभिनेत्रियों से थोड़ा आगे खड़ी नजर आती हैं। उनके नाना पंडित पंढरीनाथ कोल्हापुरे संगीत से जुड़े थे। लता मंगेशकर से भी श्रद्धा का रिश्ता है। बचपन से ही श्रद्धा की संगीत में रूचि रही है।  
 
आलिया, श्रद्धा और परिणीति न केवल अपने अभिनय से प्रभावित कर रही हैं बल्कि गायकी के प्रति भी उनकी मेहनत और प्यार झलकता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें