शुभ मंगल सावधान का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

माउथ पब्लिसिटी क्या कमाल कर सकती है ये 'शुभ मंगल सावधान' के कलेक्शन देख कर पता चल जाता है। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर ऐसे सितारे तो हैं नहीं कि दर्शक उनकी फिल्म देखने के लिए पहले शो से ही टूट पड़े। ऐसे कलाकारों की फिल्मों की रिपोर्ट आने के बाद ही देखने या न देखने का फैसला लिया जाता है। 
 
शुभ मंगल सावधान न केवल फिल्म समीक्षकों को बल्कि उन दर्शकों को भी पसंद आई जिन्होंने पहले दिन यह फिल्म देखी। जैसी ही फिल्म की अच्छी रिपोर्ट आई, दूसरे और तीसरे दिन कलेक्शन में शानदार इजाफा देखा गया। 
 
फिल्म ने पहले दिन 2.71 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.56 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 6.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीन दिन में फिल्म ने 14.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो कि फिल्म की लागत को देखते हुए बहुत अच्छा कहा जा सकता है। उम्मीद है कि वीकडेज़ में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी