'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में यह एक्टर होगा आयुष्मान खुराना का लव इंटरेस्ट, फिल्म का टीजर आउट

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद वे आराम के मूड में बिल्कुल नहीं हैं। फिल्म रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि वे अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं। आयुष्मान की अगली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शूटिंग शुरू हो चुकी है।


आयुष्मान इस फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी के लिए निकल गए है। हाल ही में फिल्म उनकी आने वाली फिल्‍म 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' का टीजर सामने आया है, जिसमें इस फिल्‍म के सभी अहम किरदारों की झलक नजर आ रही हैं।
 
इसमें फिल्म के सभी कैरेक्टर एनिमेटेड रूप में नजर आ रहे हैं। 1 मिनट 14 सेकंड लंबे इस वीडियो की शुरुआत त्रिपाठी आंगन स्टेडियम से होती है, जहां 'काली गोभी' से गेम खेला जा रहा है। इसमें इलाहबाद की पृष्ठभूमि बताई गई है। इसमें सभी कैरेक्टर्स से मिलवाया गया है।
 
ALSO READ: आईफा अवॉर्ड्स 2019 के ग्रीन कार्पेट पर बॉलीवुड सितारों का जलवा (फोटो)
 
यह फिल्‍म समलैंगिक प्रेम की कहानी को दिखाती हुई नजर आएगी। फिल्‍म में कार्तिक सिंह बने आयुष्‍मान खुराना, अमन त्रिपाठी बने जीतेंद्र कुमार के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। जितेंद्र एक पॉपुलर इंटरनेट स्टार हैं और कई हिट वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।
 
फिल्‍म का यह टीजर और भी मजेदार इसलिए हो जाता है, क्‍योंकि आयुष्‍मान की सुपरहिट फिल्‍म 'बधाई हो' के मम्‍मी-पापा यानी एक्‍टर गजराज राव और नीना गुप्‍ता भी इस फिल्‍म में नजर आने वाले हैं।
 
हालांकि इस बार वह आयुष्‍मान के नहीं बल्कि उस लड़के के मां-बाप बने दिखेंगे जिससे वह प्‍यार करते हैं। पहले यह फिल्म अगले साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 13 मार्च, 2020 को रिलीज किया जाएगा। हितेश केवल्या इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी