आलिया को है जैकलीन से जलन? सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं दे पाए जवाब

इस हफ्ते के कॉफी विद करण के एपीसोड से जमकर मनोरंजन होने वाला है। इस बार काउच पर होंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नाडींज। दोनों काउच पर आने के बाद बहुत करीब नजर आए और एक दूसरे के साथ फ्लर्ट का कोई मौका इन्होंने नहीं गवाया। जैकलीन ने तो यहां तक कह दिया कि वह सिद्धार्थ को बच्चे देना चाहती हैं। हां, आपने सही पढ़ा है।
 


 
इस खास एपीसोड के टीज़र वीडियो में, जैकलीन करण को कहती हैं कि सिद्धार्थ का नेचर बहुत फ्लर्ट करने का है। वह सिद्धार्थ को कहती हैं, "क्या तुम एक अनाथाश्रम हो, क्योंकि मैं तुम्हें बच्चे देना चाहती हूं।" 

 
 

#KoffeeWithKaran is set to get steamier this Sunday, as @S1dharthM & @Asli_Jacqueline bring on the hilarity, madness & loads of oomph! pic.twitter.com/OxadNkvS9J

— Star World (@StarWorldIndia) January 3, 2017
बाद में होस्ट करण जौहर ने सिद्धार्थ से पूछा कि क्या आलिया भट्ट को जैकलीन से कोई दिक्कत है। अचानक पूछे गए इस सवाल का सिद्धार्थ कोई जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने पूछा, "आलिया को क्यों जलन होगी?" करण ने फिर मौके का फायदा उठाया और एक दूसरे के काफी नजदीक बैठे जैकलीन और सिद्धार्थ को देखकर जैकलीन से पूछा, "मुझे पता है तुम्हें ठंड लग रही है, क्या यह वही गर्माहट है जो तुम्हें चाहिए थी?"  

वेबदुनिया पर पढ़ें