इस हफ्ते के कॉफी विद करण के एपीसोड से जमकर मनोरंजन होने वाला है। इस बार काउच पर होंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नाडींज। दोनों काउच पर आने के बाद बहुत करीब नजर आए और एक दूसरे के साथ फ्लर्ट का कोई मौका इन्होंने नहीं गवाया। जैकलीन ने तो यहां तक कह दिया कि वह सिद्धार्थ को बच्चे देना चाहती हैं। हां, आपने सही पढ़ा है।
बाद में होस्ट करण जौहर ने सिद्धार्थ से पूछा कि क्या आलिया भट्ट को जैकलीन से कोई दिक्कत है। अचानक पूछे गए इस सवाल का सिद्धार्थ कोई जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने पूछा, "आलिया को क्यों जलन होगी?" करण ने फिर मौके का फायदा उठाया और एक दूसरे के काफी नजदीक बैठे जैकलीन और सिद्धार्थ को देखकर जैकलीन से पूछा, "मुझे पता है तुम्हें ठंड लग रही है, क्या यह वही गर्माहट है जो तुम्हें चाहिए थी?"