जेंटलमैन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने क्यों ट्वीट किया- झंड है मेरी लाइफ

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म 'ए जेंटलमैन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसमें वह डबल रोल निभा रहे हैं। कुछ दिनों पहले यह बात सामने आई कि वह अपनी फिल्म 'ए जेंटलमैन' से खुश नहीं हैं, लेकिन सिद्धार्थ ने इन तमाम खबरों और अफवाहों को गलत बताया है।  
 
सिद्धार्थ ने ट्विटर पर लिखा कि लंदन से वापस आया तो सुना कि मेरा कोई हमशक्ल अफवाहें फैला रहा है.. मिस्टेकन आइडेंटिटी, ए जेंटलमैन, झंड है मेरी लाइफ... 
 
फिल्म 'ए जेंटलमैन- सुन्दर, सुशील, रिस्की' में सिद्धार्थ के साथ जैकलीन फर्नांडीस भी मुख्य भुमिका में है। सिद्धार्थ ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और उन्होंने कई स्टंट भी खुद किए हैं। इस फिल्म के लिए एक्टर बेहद उत्सुक है। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। 
 

Came back from London to hear that someone who looks like me has been spreading rumours! #MistakenIdentity

वेबदुनिया पर पढ़ें