आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर ये उन दो हीरोइनों के नाम हैं जो तेजी से आगे बढ़ रही हैं। बॉलीवुड के अनुभवी निर्माताओं का मानना है कि आने वाले समय में दीपिका, प्रियंका जैसी अभिनेत्रियों की जगह ये दोनों लेंगी। दर्शक भी इन्हें पसंद करते हैं और इनकी फिल्मों की सफलता इस बात की पुष्टि भी करती है।
एक समय था जब दोनों हंस कर मिलती थीं। मैसेजेस का आदान-प्रदान भी होता था, लेकिन अब वो समय नहीं रहा। एक-दूसरे में दोनों को प्रतिद्वंद्वी नजर आता है। एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ रहती है। इसको लेकर दोनों के मन में थोड़ी कड़वाहट पैदा हो गई है।
फिल्म इंडस्ट्री में कोई बात छिपाना बहुत मुश्किल होता है। चारों ओर खबरची फैले हुए हैं जिन्हें दीवारों का कान कहा जाता है। आलिया तक यह बात पहुंच गई। सिद्धार्थ और आलिया की दोस्ती कितनी 'गहरी' है ये सभी जानते हैं। खबर है कि आलिया ने सिद्धार्थ को कह दिया है कि या तो फिल्म मत करो या फिर श्रद्धा कपूर की जगह दूसरी हीरोइन लो।