सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्शन करते हुए ज्यादा जमते हैं। यही कारण है कि सिद्धार्थ के गॉडफादर अपने हीरो के लिए एक्शन फ्रेंचाइज 'योद्धा' नाम से बनाने जा रहे हैं जिसकी अनाउंसमेंट आज हुई है। यानी योद्धा सीरिज की फिल्में लगातार देखने को मिलेंगी। वैसे भी 'शेरशाह' की कामयाबी के बाद सिद्धार्थ के ठंडे करियर में उबाल आ गया है।
ये दोनों हीरोइनें सिद्धार्थ के साथ रोमांस करती नजर आएंगी, लेकिन जाह्नवी का रोल बड़ा और दमदार होगा। हालांकि एक्शन फिल्मों में हीरोइन के लिए ज्यादा अवसर नहीं होते हैं, लेकिन जाह्नवी एक्शन करती दिखाई दे सकती हैं।