बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जैसलमेर में मंगलवार को भव्य आयोजन में ब्याह रचाया। कियारा के सात फेरे लेकर अपनी जीवन संगिनी बनाने के तुरंत बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें शादी के बाद एक-दूसरे को नमस्ते और प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आते ही बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
इसे देखकर फैंस को शादी की तस्वीर देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। ईशा अंबानी उनके पति आनंद पीरामल, करण जौहर, शाहिद कपूर मीरा कपूर और जूही चावल जैसे बॉलीवुड सितारे और बड़ी हस्तियां उनकी शादी में हिस्सा बनीं।