रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्पेशल टीजर काटा गया है और इसे सलमान खान के जन्मदिन पर लॉन्च के लिए एडिट किया जा रहा है। सलमान के बर्थडे के लिए तैयार किए गए इस टीजर में फैंस को स्केल और एक्शन के साथ एंटरटेनमेंट का वादा भी मिलेगा।
ए.आर. मुरुगाडोस के निर्देशन में बन रही 'सिकंदर' की शूटिंग अगले साल जनवरी में पूरी हो जाएगी। यह एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने की गारंटी देती है, जो ईद 2025 के वीकेंड के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है।