singer honey singh shalini talwar divorce: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में घरेलू हिंसा और कई गंभीर आरोप लगाए थे। शालिनी ने हनी सिंह से तलाक की अर्जी भी लगाई थी।
वहीं अब कोर्ट ने हनी सिंह और शालिनी तलवार के तलाक पर मुहर लगा दी है। फैमिली कोर्ट ने हनी सिंह और शालिनी के बीच ढाई साल पुराने मुकदमे का निपटारा करतहे हुए, दोनों पक्षों के तलाक को मंजूर कर दिया है। अब इन दोनों के रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए हैं।