गायक के पुत्र एसपी चरण ने पुजारियों के मंत्रोच्चारण के बीच बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार किया, जिसके बाद 24 पुलिसकर्मियों ने उन्हें बंदूक की सलामी दी और बाद में उनकी पार्थिव देह को दफना दिया गया। बड़ी संख्या में जानी मानी हस्तियों समेत आम लोग अपने चहेते प्रसिद्ध गायक एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि देने के लिए तमराइपक्कम स्थित उनके फार्महाउस पहुंचे थे।
एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने करियर में 16 भाषाओं के 40,000 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज दी। वह हिन्दी सिनेमा में रोमांटिक, जोशीले और मस्ती भरे गानों के लिए याद किए जाएंगे। बालासुब्रमण्यम ने हिंदी सिनेमा में करियर की शुरुआत 1981 में कमल हासन पर फिल्माए गए गाने 'एक दूजे के लिए' में अपनी आवाज देकर की थी। इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के गाने गाए।