जेल से घर पहुंचने के बाद एल्विश यादव ने शेयर की पहली सेल्फी, बोले- ठीक हूं स्वस्थ हूं

WD Entertainment Desk

रविवार, 24 मार्च 2024 (11:33 IST)
elvish yadav post: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से घर पहुंच गए हैं। एल्विश यादव को 17 मार्च को जहरीले सांपों की तस्करी मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 
 
इस मामले में एल्विश को 5 दिन बाद जमानत मिल गई थी। लेकिन एक और मामले में पेशी होने के कारण एल्विश जेल से रिहा नहीं हुए थे। अगले दिन एल्विश को गुरुग्राम की जिला कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें यूट्यूबर सागर ठाकुर संग मारपीट मामले में भी जमानत मिल गई। 
 
एल्विश यादव के जेल से घर आने के बाद उनके फैंस जश्न मना रहे हैं। वहीं जमानत मिलने के बाद एल्विश यादव ने भी सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस का धन्यवाद भी किया है। 
 
तस्वीर में एल्विश यादव कैमरा के सामने पोज करते हुए थम्ब्स अप करते दिख रहे हैं। वहीं उन्होंने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे लिए प्रार्थना करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। मैं ठीक हूं, स्वस्थ हूं।'
 
बता दें कि एल्विश पर रेव पार्टी में सांप के जहर की व्यवस्था करने के लिए वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। उनके ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। एल्विश पर ड्रग की खरीद-फरोख्त में फाइनेंस का काम करने का भी आरोप है।
 
एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनपर आईपीसी की धारा-284, 289, 120बी और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट-1972 अधिनियम की धारा-9, 39, 48, 49, 50, 51 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/22/29/30/32 भी लगाई गई है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी