इस वजह से हुआ सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

सोनाली बेंद्रे ने जब बताया कि वे हाई ग्रेड कैंसर की शिकार हैं तो जिसने भी सुना वह दंग रह गया। फिलहाल वें न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हैं। साथ में उनके पति गोल्डी बहल और बेटा भी है।
 
सोनाली के अनुसार शरीर में दर्द की शिकायत के बाद उन्होंने टेस्ट करवाए और पता चला कि उन्हें कैंसर हुआ है। रिपोर्ट्स की माने तो कैंसर के इस स्टेज तक पहुंचने की जिम्मेदार सोनाली की लापरवाही है।
 
डॉक्टर्स का मानना है कि सोनाली का कैंसर उनकी लापरवाही के कारण चौथी स्टेज तक पहुंच गया। अगर वक़्त रहते पता चल जाता तो इस गंभीर बीमारी पर काबू पाया जा सकता था। सोनाली को अक्सर शरीर में दर्द की शिकायत रहती थी, लेकिन उन्होंने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया। जब कैंसर फैलने लगा तब उन्हें पता चला कि वे कैंसर का शिकार हो गई हैं।
 
सोनाली के लिए परिवार, दोस्त, रिश्तेदार और फैंस दुआ कर रहे हैं कि वे जल्दी ठीक हों। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने सोनाली से न्यूयॉर्क में मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि सोनाली फाइटर हैं और वे कैंसर को हरा देंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी