इंस्टाग्राम पर सोनम ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस पहनी है। इसपर रफल्ड स्लीव्स और स्कार्फ उनके लुक को और शानदार बना रहे थे। खुले बालों और हाथों में एक ब्लैक हैंडबैग लिए वे बहुत खूबसुरत लग रही हैं। इस पर उन्होंने कैप्शन में स्टाइल के लिए अपनी बहन रिया कपूर को क्रेडिट दिया।
सोनम कान में अपनी बहन को बहुत मिस कर रही हैं। रिया कपूर ही हमेशा सोनम के लिए स्टाइलर का काम करती हैं। सोनम बिना झिझक इसका क्रेडिट भी रिया को देती हैं। हाल ही में सोनम ने कान के लिए निकलने से पहले फ्लाइट से एक वीडियो शेयर कर बताया था कि यह रिया के बिना उनका पहला कान फेस्टिवल होगा और वे उन्हें बहुत मिस कर रही हैं।