सोनम कपूर ने ट्वीट करते हुए बताया कि लंबन में कैब सर्विस उबर ड्राइवर ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जिसके चलते वो दंग रह गईं। उन्होंने लिखा, 'मैंने लंदन उबर के साथ कुछ भयावह एक्सपीरियंस किया है। आप कृपया ध्यान रखें। बेस्ट होगा कि आप यहां की लोकल कैब और पब्लिक परिवहनों का इस्तेमाल करें और सुरक्षित रहें। मैं बुरी तरह हिल गई हूं।'
सोनम के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद एक यूजर ने उनसे सवाल किया कि आखिर हुआ क्या है? इस पर सोनम ने बताया कि उनका कैब ड्राइवर मानसिक रूप से परेशान था और उनपर चिल्ला रहा था। सोनम ने लिखा, 'मेरे ड्राइवर अस्थिर था और जोर-जोर से चिल्ला रहा था। मैं अंत तक बुरी तरह से डर गई थी।'