सोनू के टीटू की स्वीटी का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा शानदार सप्ताह

परी के पहले सप्ताह के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से सात करोड़ रुपये ज्यादा का कलेक्शन किया है सोनू के टीटू की स्वीटी ने दूसरे सप्ताह में। ये इस बात की मिसाल है कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कितना अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 

ALSO READ: हेट स्टोरी 4 : फिल्म समीक्षा
फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं है बावजूद इसके यह फिल्म खासतौर पर युवाओं को पसंद आ रही है। पहले सप्ताह में 45.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने का बाद इस अजीबोगरीब नाम वाली फिल्म ने दूसरे सप्ताह में 29.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दो सप्ताह में यह फिल्म 75.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
यहां तक तो शाहरुख की 'फैन' और 'जब हैरी मेट सेजल' भी नहीं पहुंच पाई थी। अक्षय कुमार की पैडमैन से भी सोनू तीसरे सप्ताह में आगे निकल जाएगा। 
 
फिल्म की सफलता मल्टीप्लेक्स और बड़े शहरों तक सिमटी है। सिंगल स्क्रीन और छोटे शहर में इस फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिले, लेकिन इससे फिल्म की सफलता कम नहीं हो जाती। सुपरहिट का तमगा इसे दिया जा चुका है। 
 
तीसरे सप्ताह में भी फिल्म के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी