सोनू सूद की फतेह का ट्रेलर 2 रिलीज, खून-खराबा देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

WD Entertainment Desk

सोमवार, 6 जनवरी 2025 (17:57 IST)
Fateh movie trailer 2: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए सोनू सूद निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहे हैं। 'फतेह' में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी हो चुका था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
 
अब मेकर्स ने 'फतेह' का ट्रेलर 2 रिलीज किया है। ट्रेलर में सोनू सूद का एक्शन अवतार और खून-खराबा देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 2 मिनट 59 मिनट के ट्रेलर में सोनू सूद सिर्फ मार-काट करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद लोगों का कहना है कि यह फिल्म रणबीर कपूर की एनिमल से भी हिंसक होने वाली है। 
 
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में सोनू सूद खुद को शीशे में देखकर कहते हैं, 'मैं दिखने में सीधा-सादा और शांत था। लेकिन, अपने दिमाग में मैंने तुम्हें पिछले पांच मिनट में दस अलग-अलग तरीकों से 20 बार मार दिया। इसके बाद जैकलीन फर्नांडिस कहती हैं, 'बचपन में एक प्रिंसेस की कहानी पढ़ी थी। जब भी वो मुसीबत में होती, हमेशा एक सेवियर उसे बचाने आ जाता। 
 
इसके बाद ट्रेलर में एक्शन शुरु हो जाता है इसके बाद तो सोनू का जोरदार एक्शन शुरू होता है। वह कभी दुश्मन के हाथ में छेद करते नजर आ रहे हैं तो कभी हथौड़े से कई लोगों को मारते दिख रहे हैं। सोनू सूद का ऐसा एक्शन अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा। 
 
शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म 'फतेह' साइबर अपराध की जटिलताओं और चुनौतियों के इर्द‍-गिर्द घूमती है। 'फतेह' अपनी एक्शन से भरपूर कहानी और हॉलीवुड से प्रेरित स्टंट के साथ एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करती है। यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी