सोनू सूद पटना के शख्स को भेज रहे हैं Remdesivir इंजेक्शन

बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (12:10 IST)
सोनू सूद इस समय कोरोना से संक्रमित हैं। आइसोलेटेड हैं, लेकिन मदद का सिलसिला जारी है। सोनू सूद का कहना है कि कोरोना में आप खुद की मदद खुद ही कर सकते हैं। दूसरे आपकी मदद नहीं कर पाएंगे। आपको मानसिक शक्ति मजबूत रखना होगी तभी आप यह जंग जीत सकते हैं। 
 
सोनू बीमार हैं, लेकिन उन्होंने इस बात का पूरा इंतजाम कर रखा है कि लोगों की मदद किसी तरह भी रूके नहीं। वे लगातार काम कर रहे हैं और मसीहा बन कर असहाय लोगों की यथासंभव सहायता कर रहे हैं। 


 
सोनू सूद को पटना के दानिश अख्तर सैफी का ट्वीट मिला। उसमें लिखा था- भाईजान, पटना में Remdesivir इंजेक्शन की आवश्यकता है। तीन दिन से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कहीं नहीं मिला। 
 
सोनू ने तुरंत जवाब दिया- कोशिश खत्म भाई। आज आप को Remdesivir इंजेक्शन मिल जाएंगे। सोनू सूद ने कई लोगों को यह इंजेक्शन भिजवाया है जो इन दिनों बाजार में मुश्किल से मिल रहा है। 
 
वाकई सोनू ने एक साल में अपना कद इतना ऊंचा कर लिया है कि तमाम सितारे उनके आगे बौने नजर आते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी