फिल्म के पोस्टर में सोनू सूद का हाथ नजर आ रहा है। उन्होंने पेन पकड़ा हुआ है और हाथ से खून भी टपक रहा है। इसके साथ सोनू सूद ने लिखा, 'कभी भी किसी को कम मत समझो। 'फतेह' के साथ पावर-पैक एक्शन के लिए तैयार हो जाइए। फिल्म का टीजर कल यानी 16 मार्च को रिलीज होगा।'