फिल्म हीरो से करियर शुरु करने के बाद, सूरज पंचोली स्क्रीन से गायब हो गए। अब सूरज ने एक रोमांटिक फिल्म साइन कर ली है। फिल्म का टाइटल अभी चुना जाना है। कहा जा रहा है कि इसे 'अल्लाह के बंदे' वाले फारुक कबीर बनाएंगे। कुमार मंगत फिल्म से निर्माता के तौर पर जुड़ गए हैं और फिल्म की हीरोइन का चुनाव अभी बचा है।
खबर है कि मेकर्स फिल्म के लिए किसी नए चेहरे की तलाश में हैं। बाकी जानकारी बताई नही गई है। दूसरी तरफ सूरज पंचोली एक ऐसी फिल्म का हिस्सा होने वाले थे जिसमें उनका रोल के फूटबॉल खिलाड़ी का था। इससे अलग, सूरज ने कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिन की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म का भी हिस्सा होने वाले थे। इसमें उनके साथ परिणिती चोपड़ा को लिया जाना था परंतु फिल्म शुरू नहीं हो पाई।