धनुष, आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म को तमिल में बनाना चाहते हैं। वे अंधाधुन को तमिल में बनाने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए वह फिल्म के राइट्स खरीदने की प्रक्रिया में जुट गए हैं। धनुष ने कहा, यह एक शानदार फिल्म है, यह उन थ्रिलर्स फिल्मों में से हैं जिसे मैं तमिल में बनाना पंसद करूंगा।
हाल ही में धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म द एक्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का निर्देशन केन स्कॉट ने किया है। फिल्म को लेकर धनुष ने बताया, फिल्म को लेकर मेरा अनुभव बहुत बढ़िया था। मुझे केन और को-स्टार्स का धन्यवाद करना चाहिए। मेरी इंग्लिश इतनी अच्छी नहीं है, लेकिन उन्होंने मुझे लेकर काफी धैर्य रखा और मेरी मदद की।