श्रीदेवी नहीं पीती थीं शराब...

श्रीदेवी की मृत्यु को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बाथटब में वे कैसे डूब गईं यह सवाल सबको परेशान कर रहा है। रिपोर्ट में इसे महज एक दुर्घटना माना जा रहा है जिसके कारण वे बाथ टब में गिर कर डूब गईं। 
 
भारतीयों के लिए बाथटब में डूब कर मरना थोड़ा अजूबा लगता है क्योंकि ज्यादातर भारतीय नहाने के लिए शॉवर और बाल्टी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन विदेशी बाथटब का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं और वहां अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। 
 
दूसरी ओर कुछ अखबार और टीवी चैनल बिना कुछ जाने अपने हिसाब से इस घटना का विवरण कर रहे हैं। किसी अखबार ने लिख दिया कि श्रीदेवी के रक्त में शराब के अंश पाए गए।
 
इसका ये मतलब निकाला गया कि श्रीदेवी शराब के नशे में बाथ टब में डूब गईं। अचानक श्रीदेवी को शराबी बना डाला। 
 
श्रीदेवी के साथ राजनेता अमर सिंह ने काफी समय बिताया है। उनका कहना है कि श्रीदेवी शराब से दूर रहती थीं। पार्टी वगैरह में जोर-जबरदस्त की जाती थी तो वे वाइन के कुछ घूंट पी लेती थीं। व्हिस्की आदि से दूर रहती थीं। 
 
श्रीदेवी की एक मेकअप आर्टिस्ट ने भी कहा कि स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक चीजों से श्रीदेवी सदैव दूर रहती थीं। जंक फूड या फ्राय फूड खान उन्हें पसंद नहीं था। 
 
अधिकृत रिपोर्ट में नहीं कहा गया है कि श्रीदेवी ने शराब पी थी। 
 
कई सेलिब्रिटीज़ ने भी कहा है कि श्रीदेवी के निधन से उनके नजदीकी लोग गम में डूबे हुए हैं। उनकी बेटियां इंतजार कर रही है कि उनके मां के पार्थिव शरीर को मुंबई लाया जाए। इस समय उनके पास पिता भी नहीं हैं। रो-रो के उनका बुरा हाल है। 
 
ऐसे मौके पर श्रीदेवी को लेकर चल रही अर्नगल बातों पर विराम लगना चाहिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी