सलमान के साथ फिल्म करेंगी श्रीदेवी की बेटी

श्रीदेवी की बेटी जाहन्वी कपूर भी अब फिल्मों में काम करती नजर आ सकती हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने फिल्म हीरो से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इनके बाद अब श्रीदेवी की बेटी जाह्न्वी कपूर भी फिल्मों में एंट्री के लिए तैयार हैं। 
 
पिछले काफी समय से श्रीदेवी की बेटी जाह्न्वी के फिल्मों में डेब्यू करने के खबरें आ रही हैं। जाह्न्वी काफी पहले ही बता चुकी हैं कि वह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। इसके बाद से कई फिल्ममेकर्स की निगाहें उन पर हैं। 
 
चर्चा है कि हाल ही में एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद की स्क्रिप्ट उन्हें सुनाई गई है। इस फिल्म में जाह्न्वी दक्षिण के अभिनेता सलमान के साथ नजर आ सकती हैं। चर्चा है कि जाह्न्वी ने इस फिल्म के लिए हामी भी भर दी है। यह फि फिल्म मलयालम, तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी। 
 
हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले भी ऎसी खबरें आई थी कि जाह्न्वी को करण जौहर लॉन्च करने वाले हैं, लेकिन बाद यह बात अफवाह साबित हुई।(वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें