एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। पहले हिंदी वर्जन की बात की जाए। फिल्म ने शुक्रवार 19 करोड़ रुपये, शनिवार 24 करोड़ रुपये और रविवार को 31.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हिंदी वर्जन के पहले वीकेंड का कुल कलेक्शन 74.50 करोड़ रुपये रहा है।