बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में सुनील दर्शन ने साल 1999 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'जानवर' और संदीप की मूवी 'एनिमल' की सिमिलैरिटीज की तरफ इशारा किया। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या अपनी पिछली फिल्मों का रीमेक बनाने का उनका कोई प्लान है? इस पर सुनील दर्शन ने जवाब देते हुए कहा कि, 'मैं कैसे बनाऊं?'
सुनील दर्शन ने कहा, मेरी फिल्मों की नकल इतने लोग कर चुके हैं। एक फिल्म है जानवर। जानवर का इंग्लिश क्या होता है? उसकी कहानी कौन सी है? आपने एनिमल देखी है न? आपको पता है न कौन सी कहानी है? लेकिन मैं दावा नहीं करता, क्योंकि उस डायरेक्टर की ट्रीटमेंट बहुत अनोखी थी और बहुत अच्छे तरीके से उसने उस फिल्म को ट्रीट किया। लेकिन अगर प्रोड्यूसर ने सच्चाई को स्वीकार किया होता, तो ज्यादा अच्छा होता।
उन्होंने कहा, मुझे लगा चुप रहना बेहतर है, क्योंकि किसी न किसी तरह ऐसी और भी फिल्में बनी हैं और वो जबरदस्त हिट रही हैं। मुझे लगता है कि मैं लोगों को प्रेरित कर रहा हूं। मेरा सिनेमा आज भी लोगों को प्रेरित कर रहा है और वो फिल्में बड़ी ब्लॉकबस्टर बन रही हैं।
सुनील ने कहा, एक हीरो है, बहुत बड़ा स्टार, जिसने एक ऐसी फिल्म की जो मेरी फिल्म से बहुत बहुत ज्यादा मिलती-जुलती है और जिससे उन्होंने कहानी खरीदी, वो राइटर भी बहुत बड़ा नाम है। वो फिल्म भी जबरदस्त हिट रही। तो अगर आप वो फिल्म देखें, तो आपको मेरी फिल्म से काफी मिलती-जुलती लगेगी।
बता दें कि फिल्म 'जानवर' में अक्षय कुमार ने एक अनाथ लड़के बाबू का रोल निभाया था। वह बड़ा होकर गुंडा बनता है, जिससे सभी डरते हैं। बाबू की जिंदगी में तब बदलाव आता है, जब वह एक लावारिस बच्चे को गोद लेता है। उसे बहुत प्यार से पालता है, लेकिन अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ती है।