सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को सलमान खान ने 'हीरो' के जरिये लांच किया था। फिल्म असफल रही और अथिया लगभग एक वर्ष से खाली बैठी हैं। खबर थी कि सुनील के बेटे अहान शेट्टी को भी सलमान ही लांच करने वाले थे, लेकिन अब उन्हें सलमान की बजाय साजिद नाडियाडवाला ने साइन कर लिया है।