सनी देओल और अक्षय कुमार के एक्शन युग की याद दिला दी

एक्शन फिल्में हमेशा से बॉलीवुड में मुनाफे का सौदा रही हैं। अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सनी देओल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, मिथुन चक्रवर्ती की एक्शन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश की है। फिलहाल एक्शन फिल्में कम बन रही हैं। हाल ही में सलमान खान की एक्शन मूवी 'टाइगर जिंदा है' ने जोरदार कमाई की थी। 
 
30 मार्च को टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' का प्रदर्शन होने जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर देख अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि यह एक मसाला फिल्म है जिसमें एक्शन का जोरदार तड़का लगाया गया है। रोमांस और आइटम सांग को भी परोसा गया है। कुल मिलाकर यह एक ऐसा पैकेज है जिसे आम दर्शक देखना पसंद करते हैं, लिहाजा इस फिल्म की कामयाबी को लेकर बॉलीवुड आश्वस्त है। 
 
बागी 2 ऐसी फिल्म है जिसे सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और छोटे शहर के सिनेमाघर वाले अपने थिएटर में लगाना पसंद करते हैं। ऐसी फिल्मों के जरिये वो दर्शक सिनेमाघर लौटता है जो इन दिनों रूठा हुआ है। सोनू के टीटू की स्वीटी या हिचकी कामयाब जरूर है, लेकिन आम दर्शकों की रूचि इस तरह की फिल्मों में नहीं है। इन फिल्मों की सफलता सीमित शहरों और मल्टीप्लेक्स तक ही सीमित है, लेकिन 'बागी 2' जैसी फिल्मों को सभी जगह सफलता मिलती है। 
 
एक्शन फिल्मों का दौर जब शबाब पर था तब सनी देओल और अक्षय कुमार की एक्शन फिल्में धूम मचाया करती थीं। इन फिल्मों को बार-बार लगाया जाता था और हर बार ये फिल्में अच्छा कलेक्शन करती थीं। अभी भी टीवी पर इन फिल्मों को अच्छी टीआरपी मिलती है। 
 
बागी 2 का माहौल और पैकेज देख सिनेमाघर वालों को सनी देओल और अक्षय कुमार का एक्शन युग याद आ गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी