सनी देओल के हाथ में ज्यादा फिल्में नहीं है। 'पोस्टर बॉयज़' की शूटिंग वे लगभग पूरी कर चुके हैं। 'भैय्याजी सुपरहिट' की शूटिंग चल रही है। साथ ही वे फिल्म प्रोडक्शन में भी व्यस्त हैं। बॉबी को लेकर दो पंजाबी फिल्म और अपने बेटे करण देओल को लेकर वे 'पल पल दिल के पास' शुरू करना चाहते हैं। ऐसे में वे विजयेन्द्र प्रसाद की फिल्म के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं।