सनी देओल की 'भैय्याजी सुपरहिट' की रिलीज पर छाए संकट के बादल

सनी देओल की कुछ फिल्में ऐसी अटकी हैं कि रिलीज होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। 'मोहल्ला अस्सी' नामक सनी की फिल्म तो अब शायद ही रिलीज हो। कुछ ऐसा ही हाल 'भैय्याजी सुपरहिट' का हो रहा है। इस फिल्म की रिलीज लगातार टलती जा रही है। 
 
पहले इस फिल्म को सितम्बर में रिलीज करने की प्लानिंग थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक फिल्म की रिलीज फिर टल गई है। कब रिलीज होगी, इसका उत्तर निर्माता के पास नहीं है। लगातार रिलीज के टलने से फिल्म के बारे में काफी नकारात्मक बातें फैल जाती हैं और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर होता है। 
 
जग्गा जासूस का उदाहरण हमारे पास है। इस फिल्म की रिलीज इतनी बार टली कि फिल्म रिलीज होने के बाद बुरी तरह से असफल रही थी। 
 
भैय्याजी सुपरहिट की रिलीज टलने का जो कारण बताया जा रहा है कि इस फिल्म को खरीददार नहीं मिल रहे हैं। वहीं कुछ का कहना है कि फिल्म की जो कीमत निर्माता मान रहे हैं वो डिस्ट्रीब्यूटर्स देने को तैयार नहीं है।
 
भैय्याजी सुपरहिट में सनी देओल के डबल रोल हैं। फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल लीड रोल में हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी