पहले इस फिल्म को सितम्बर में रिलीज करने की प्लानिंग थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक फिल्म की रिलीज फिर टल गई है। कब रिलीज होगी, इसका उत्तर निर्माता के पास नहीं है। लगातार रिलीज के टलने से फिल्म के बारे में काफी नकारात्मक बातें फैल जाती हैं और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर होता है।