दरअसल, पालमपुर के पास स्थित भलेड गांव में फिल्म के कुछ जरूरी सीन फिल्माए जा रहे थे। मेकर्स ने शूटिंग के लिए जो प्रॉपर्टी किराए पर ली थी, उसके मालिक ने मेकर्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। प्रॉपर्टी मालिक ने मेकर्स को लाखों का बिल भी थमा दिया है।
मकान मालिक का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के लिए मेकर्स से जो उनकी बात हुई थी, उसके अनुसार 3 कमरे और 1 हॉल में ही शूटिंग की जानी थी, जिसका किराया 11 हजार रुपए तय किया गया था। लेकिन शूटिंग के दौरान उनके पूरे घर और दो कनाल जमीन के साथ-साथ उनके बड़े भाई का घर भी इस्तेमाल किया गया।
इसके बाद मकान के मालिक ने सारा बजट बनाकर उनके नुकसान सहित मेकर्स को 56 लाख का बिल थमाया, जिसे लेकर विवाद हो गया है। घर के लोगों का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है और जो मेकर्स ने उनके साथ कमिटमेंट किए थे उसे पूरा नहीं किया गया।