क्यों दर्ज हुआ सनी लियोन के खिलाफ मामला?

सोमवार, 25 मई 2015 (10:52 IST)
बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन अब मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। सनी लियोन पर अजमेर की एक कोर्ट ने अश्लीलता फैलाने का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।

उनके साथ ही कोर्ट ने गूगल डॉट कॉम के सीईओ और बॉलीवुड टीवी रिपोर्टर मैगजीन के एडिटर एस के.आर शर्मा के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए है।  
 
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले अरिंजय जैन ने इस मामले में कोर्ट में केस दर्ज किया था। मामले में बॉलीवुड टीवी रिपोर्टर मैगजीन और गूगल डॉट कॉम पर सनी लियोन के अश्लील चित्रों और पॉर्न वीडियो बिना किसी पासवर्ड के आसानी से उपलब्ध होने पर आपत्ति की गई है। कहा गया है कि इससे समाज में युवाओ की मानसिकता दूषित हो रही है।
 
सनी लियोन के खिलाफ ठाणे के डोंबीवली पुलिस स्टेशन में भी अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज हो चुका है। सनी लियोन के खिलाफ ये मामला ठाणे की एक महिला द्वारा दर्ज कराया गया है। उन्हें विभिन्न वेबसाइट पर अपलोड सनी लियोन के अश्लील फोटो और वीडियो पर आपत्ति थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सनी लियोन के खिलाफ 292, 292ए, 294 और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें