सनी लियोन के भाई संदीप वोहरा की शादी थी जिसमें सनी देसी लुक में नजर आईं। पारंपरिक तरीके से यह शादी हुई और उसी तरह की ड्रेस सभी ने पहनी। संदीप की पत्नी का नाम करिश्मा नायडु है जो फैशन स्टाइलिस्ट हैं। सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने शादी की सभी रस्मों में हिस्सा लिया और इस मौके के फोटो भी शेयर किए।