'लव की अरेंज मैरिज' में सनी सिंह के साथ नजर आएंगी अवनीत कौर

WD Entertainment Desk

बुधवार, 29 मार्च 2023 (15:49 IST)
टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर जल्द ही सनी सिंह के साथ फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन इशरत खान कर रहे हैं और राज शांडिल्य ने इसे लिखा है। इस फिल्म में सनी सिंह और अवनीत कौर के अलावा अन्नू कपूर, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, सुधीर पांडे परितोष त्रिपाठी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

 
सनी सिंह ने बताया, मैंने अब तक जो भी कॉमेडी फिल्में की हैं उसकी तुलना में राज शांडिल्य की कॉमेडी बहुत ही अलग है। जिसकी वजह से में इस फिल्म के प्रति आकर्षित हुआ हूं। यह एक प्रफुल्लित करने वाली घरेलू कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म है। इस फिल्म को शुरू करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं।
 
अवनीत कौर ने कहा, पारिवारिक कॉमेडी एक ऐसा जॉनर है जिसका मैंने हमेशा आनंद उठाया है और मुझे एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला है, जिसे निश्चितरूप से हर कोई पसंद करेगा। सुप्रिया मैम, अन्नू सर और राजपाल सर के साथ काम करना मेरे लिए सीखने वाला अनुभव होगा और मैं आपको हंसाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।
 
फिल्म निर्माता विनोद भानुशाली ने कहा, लव की अरेंज मैरिज एक आउट एंड आउट कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म है जो आपको हंसाएगी भी और रुलाएगी भी। आप निश्चित रूप से अपने परिवार के साथ बैठकर इमोशनल होकर इस फिल्म के आनंद उठाएंगे। हालांकि सनी सिंह ने अपनी पिछली फिल्मों के साथ कॉमेडी में अपनी क्षमता को साबित किया है, यह अवनीत के लिए राज शांडिल्य की स्क्रिप्ट खुद को चमकाने का बेहतरीन अवसर है। 
 
भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और थिंकइंक पिक्चर्ज़ लिमिटेड प्रोडक्शन की फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' को विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, राज शांडिल्य और विमल लाहोटी प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी