अमिताभ बच्चन की 'झुंड' को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

गुरुवार, 5 मई 2022 (17:28 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' को ओटीटी पर रिलीज होने की हरी झंडी मिल गई है। तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर आदेश शादी कर दिया है।

 
फिल्म झुंड के ओटीटी पर 6 मई को रिलीज होने का रास्ता अब साफ हो चुका है। अब सभी फैंस इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म भी देख पाएंगे। फिल्म झुंड के मेकर्स पर कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगा था। जिसके बाद इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। 
 
तेलंगाना हाईकोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट के खिलाफ फिल्म के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। झुंड 4 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद यह फिल्म 6 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी।
 
इस फिल्म का निर्देशक नागराज मंजुले ने किया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा आकाश ठोसर, विक्की कादियान, रिंकू राजगुरू, गणेश देशमुख और किशोर कदम जैसे सितारों ने काम किया है। फिल्म गैरसरकारी संगठन 'स्लम सॉकर' के संस्थापक विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी