आलिया भट्ट की यह फिल्म 25 फरवरी को बिना किसी रुकावट के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और जेके माहेश्वरी की एक बेंच ने याचिका को खारिज करते हुए गंगूबाई काठियावाड़ी को रिलीज करने की अनुमति दी है। संजय लीला भंसाली की तरफ से वकील आर्यमा सुंदरम ने दलील देते हुए कहा कि हम समाज सुधार का काम कर रहे हैं और कोई बुरा काम नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि गंगूबाई के परिवार ने इस फिल्म के नाम समेत कई बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कराते हुए याचिका दायर की थी। उन्होंने फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। याचिकाकर्ता ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के प्रचार, प्रकाशन और बिक्री पर रोक की मांग की थी।
बता दें कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट माफिया क्वीन गंगूबाई के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज, इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा भी नजर आएंगे।