इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि इस मामले में बॉम्बे हाइकोर्ट ने पहले ही इस याचिका को रद्द कर दिया है। ऐसे में कोर्ट इस मामले में दखल नहीं देना चाहती। मामले की शुरुआत तब हुई थी, जब सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अपील की थी।
इसके बाद मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया था और इस मामले को CBI के हवाले कर दिया था। इसकी सुनवाई बॉम्बे हाइकोर्ट में हुई थी, जिसमें अदालत ने मीतू पर दर्ज मुकदमा को रद्द कर दिया था। वहीं, प्रियंका के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द नहीं किया गया था।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। जून 2020 में सुशांत की कथित आत्महत्या के बाद सुशांत के परिवार वालों ने अभिनेत्री रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद रिया को ड्रग्स से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। वह 28 दिन बाद जेल से बाहर आई थीं। अभी तक इस मामले में रिया को आलोचना झेलनी पड़ती है।