पर्दे पर कौन सा भारतीय एक्टर है बेस्ट किसर? सुरभि ज्यो‍ति ने दिया मजेदार जवाब

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (12:14 IST)
एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने धारावाहिक 'कुबूल है' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुबूल है, नागिन और तनहाइयां जैसे शोज में काम किया। सुरभि जहां अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहती हैं वहीं वे अपने मन की बात कहने में भी नहीं चूकती हैं।
 
हाल ही में सुरभि ज्योति वाहबिज दोराबजी के चैट शो पर दिखाई दी, जहां उन्होंने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। सुरभि से जब वाहबिज ने पूछा कि उनके विचार से पर्दे पर कौन सा भारतीय कलाकार बेहतर किसर है? 


 
इस सवाल का जवाब देते हुए सुरभि ने बगैर किसी का नाम लिए कहा, 'मुझे लगता है ऑफ स्क्रीन इंडियंस बेहतर किसर हैं।' सुरभि का यह जवाब सुनकर फैंस तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं। 
 
बता दें कि सुरभि ज्योति वैसे तो टीवी के कई शोज में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलो पर राज कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा पहचान 'कुबूल है' सीरियल से मिली थी। टीवी शो के बाद सुरभि जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म 'सोनम गुप्ता बेवफा है' से डेब्यू करने जा रही हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी