एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने धारावाहिक 'कुबूल है' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुबूल है, नागिन और तनहाइयां जैसे शोज में काम किया। सुरभि जहां अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहती हैं वहीं वे अपने मन की बात कहने में भी नहीं चूकती हैं।
बता दें कि सुरभि ज्योति वैसे तो टीवी के कई शोज में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलो पर राज कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा पहचान 'कुबूल है' सीरियल से मिली थी। टीवी शो के बाद सुरभि जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म 'सोनम गुप्ता बेवफा है' से डेब्यू करने जा रही हैं।