पहले प्यार... फिर ब्रेक-अप... अब सुलह की तैयारी!

टीवी धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की मुलाकात हुई थी जो जल्दी ही प्यार में बदल गई। लंबे समय तक रोमांस चला। उसके बाद खबरें आने लगीं कि जल्दी ही दोनों शादी के 'पवित्र बंधन' में बंधने वाले हैं। शादी तक बात ही नहीं पहुंच पाई और तकरार की बातें सुनाई देने लगीं। पहले लगा कि ये अफवाहें होंगी, लेकिन ये बात सच निकलीं। अंकिता और सुशांत के रास्ते अलग हो गए। अब खबर मिली है कि दोनों सुलह चाहते हैं। पिछले दिनों अंकिता और सुशांत ने मुलाकात की। दोनों ने 'क्वालिटी टाइम' साथ बिताया। इससे लग रहा है कि दोनों सुलह की तैयारी में हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें