बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार और महाराष्ट्र सरकार के बीच राजनीति तेज हो गई है। शिव सेना नेता संजय राउत ने मुखपत्र सामना के जरिए सुशांत सिंह राजपूत केस में कई दावे किए हैं। उन्होंने इस मामले में कहा था कि सुशांत के पिता केके सिंह की दूसरी शादी की वजह से बेटे के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं थे।
नीरज बबलू ने एक बयान में कहा, 'संजय राउत को अपने बयान के लिए सुशांत सिंह के पिता से माफी मांगनी होगी। यह खबर पूरी तरह से गलत है। अगर संजय राउत सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'
वहीं सुशांत सिंह के चाचा प्रोफेसर देव किशोर सिंह ने बताया कि केके सिंह की एक ही शादी हुई थी, उनकी दूसरी शादी नहीं हुई है। उन्होंने बताया, हमारे सबसे बड़े भाई रामकिशोर सिंह जो नीरज कुमार बबलू विधायक के पिताजी हैं उनकी दो शादी हुई है, और सुशांत के पिता की शादी एक ही हुई है। ये सब जांच को प्रभावित करने के लिये गलत ढंग से आरोप लगाया जा रहा है, जो बेबुनियाद है।