बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक डांस वीडियो शेयर करने पर ट्रोल हुईं अंकिता लोखंडे, लोग बोले- ‘क्या सुशांत की मौत का जश्न मना रही हो’
मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (19:14 IST)
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अकसर बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने विक्की के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया था जिसकी कई सारी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। अब उन्होंने विक्की के साथ एक डांस वीडियो पोस्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में दोनों व्हाइट कलर के नाइट ड्रेस में रितिक रोशन की फिल्म बैंग-बैंग के टाइटल ट्रैक पर डांस करते नजर आ रहे हैं। फैंस उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत को चाहने वालों को अंकिता का यह वीडियो बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
अंकिता के इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- मतलब सुशांत के लिए जस्टिस सब नाटक था। वहीं, एक अन्य यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा लग रहा है कि तुम सुशांत का मजाक उड़ा रही हो और उनकी मौत का जश्न मना रही हो। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि अंकिता लोखंडे पागल हो गई है।
वहीं, कुछ यूजर्स इस वीडियो को देख भावुक हो गए। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- आपके साथ सुशांत भाई ही अच्छे लगते थे। वहीं, एक अन्य ने लिखा- इस डांस वीडियो को देखने के बाद हमें सुशांत भाई की बहुत याद आ रही है। बता दें, यह पहली बार नहीं है जब यूजर्स अंकिता के पोस्ट्स पर इस तरह के कमेंट कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनके फैन अंकिता के पोस्ट पर इस तरह के कमेंट कर रहे हैं।