सुशांत से नासा जाने की उनकी योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं उस अनुभव के लिए उत्सुक हूं। जीवन के पहले 18-19 सालों में मैंने (आइजैक) न्यूटन और (अल्बर्ट) आइंस्टीन के सिद्धांतों को पढ़ा है। अब मैं पहली बार वहां जाऊंगा और उन सब चीजों का अनुभव करूंगा, जो अब तक सिर्फ मेरे दिमाग में थीं। मैं पहली बार शून्य गुरुत्वाकर्षण का अनुभव करूंगा और यह अनुभव करूंगा कि चन्द्रमा पर चलने में कैसा लगता है?