इस वर्ष फिलीपीन में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में खास बात रही कि पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन जज की भूमिका में थीं। संयोग की बात यह है कि यही पर सुष्मिता ने 23 वर्ष मिस यूनिवर्स का ताज पहना था। इस वर्ष यह ताज फ्रांस की दंत चिकित्सा की 23 वर्षीय छात्रा के इरिस मितेनेयर सिर रखा गया है।